करुण रास की परिभाषा
करुण रस ( Karun Ras )
परिभाषा - शोक नामक स्थायी भाव जब विभाव , अनुभाव , और संचारी भावों से पुष्ट होता हैं उसे हम ' करुण रस ' कहते हैं |
परिभाषा को विस्तार से समझे - ' करुण ' का अर्थ होता है '' दुःख या दुखी '' | यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उस घटना से अन्य लोग दुखी रहते हैं , तो यहाँ ' करुण रस ' माना जायेगा | क्योकि ' करुण रस ' का मतलब होता हैं '' दुःख '' |
उदाहरण - 1 - मणि खोये भुजंग - सी जननी , फन सा पटक रही थी शीश |
अन्धी आज बनाकर मुझको , किया न्याय तुमने जगदीश ||2 - हाय राम कैसे झेलें हम अपनी लज्जा अपना शोक ,
गया हमारे ही हाथों से अपना राष्ट्र पिता परलोक |
3 - दुःख ही जीवन की कथा रही
क्या कहूँ , आज जो नहीं कहीं |
स्थायी भाव - शोक |

Very good
ReplyDelete👌👌👌👌👍👍
ReplyDelete